मच्छर की दवा छिड़कने से किया मना सभासद ने कमिश्नर से करी शिकायत
सभासद फुरकान ने की मंडलायुक्त से नगर पंचायत कर्मचारी ऑपरेटर की करी शिकायत, दिया ज्ञापन बरेली के थाना कैंट ठिरिया निजावत खा के वार्ड नंबर 9 के सभासद और नगर पंचायत के कर्मचारी के बीच मच्छरों की दवा छिड़कने को पहुचे कर्मचारी ने सभासद के कहने से दवा छिड़कने को मना कर दिया.
सभासद ने मंडलायुक्त से नगर पंचायत कर्मचारी की शिकायत की है । फुरकान खान वार्ड नं 9 के सभासद है बताया कि 12 सितंबर को शाम 6 बजे मच्छरों की दवा का स्प्रे करने कर्मचारी ऑपरेटर आये तो उस से सभासद ने नाली के पास स्प्रे करने को कहा कर्मचारी ने मना कर दिया. सभासद ने उसकी शिकायत पंचायत कार्यालय में माहिर बख्श से की.उनके साथ सभासद की तकरार हो गईं .सभासद का कहना है कि उस पर एससीएसटी के तहत कार्रवाई किं धमकी दी गई और अपमानित किया .मजबूर होकर मंडलायुक्त के पास शिकायत करने पहुचे सभासद ।