Lucknow : शहरी वायु गुणवत्ता के प्रबंधन के लिए सर्वोत्तम अभ्यास’’ विषय पर कार्यशाला आयोजित
लखनऊ 20 अगस्त 2024 , डॉ०अरुण कुमार सक्सेना ‘‘शहरी वायु गुणवत्ता के प्रबंधन के लिए सर्वोत्तम अभ्यास’’ विषय पर कार्यशाला आयोजित वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाये जाये
वायु प्रदूषण देश और दुनिया में सबसे बड़ी चुनौतियों के रूप में उभरा है, जो मानव स्वास्थ्य, अर्थव्यवस्था और समग्र पारिस्थितिक संतुलन के लिए गंभीर खतरा पैदा कर रहा है।
उत्तर प्रदेश इंडो गंगा के मैदान के केंद्र में स्थित है, जो वायु प्रदूषण के लिए एक वैश्विक हॉटस्पॉट है उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए जन सहभागिता के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाये जाये।
आज यहां होटल ताज में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन निदेशालय, ऊर्जा और संसाधन संस्थान और स्विस एजेंसी फॉर डेवलपमेंट एंड कोऑपरेशन के सहयोग द्वारा आयोजित ‘‘शहरी वायु गुणवत्ता के प्रबंधन के लिए सर्वोत्तम अभ्यास’’ कार्यशाला में व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य वायु प्रदूषण के प्रति आम व्यक्तिायों में जागरूकता उत्पन्न करना है।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़