गायत्री शक्ति पीठ ने शुरू किया ग्रामे ग्रामे गायत्री यज्ञ अभियान
बहराइच। गायत्री शक्ति पीठ नानपारा के तत्वावधान में पांच विकास खण्डों के क्षेत्रों में ग्रामे-ग्रामे गायत्री यज्ञ, गृहे गृहे उपासना कार्यक्रम अन्तर्गत आगामी 40 दिन तक के लिये टीम बनाकर घर घर जाकर हमारे देश की प्रचीनतम संस्कृत में गायत्री यज्ञ के मूल आधार को सामान्य स्तर से उठाकर महानतम स्तर तक पहुचाने के उद्देश का संकल्प गायत्री परिवार ने लिया है।
विकास खण्ड बलहा का नेतृत्व बृज किशोर चौधरी को शिवपुर ब्लाक मे पेशकार वर्मा एंव कृपाराम वर्मा को, मिहींपुरवा ब्लाक मे सुरेन्द्र प्रजापति को नवाबगंज ब्लाक मे जगतराम वर्मा एंव ब्लाक रिसिया में हरीशचन्द्र जायसवाल के नेतृत्व की मे गायत्री यज्ञ के माध्यम से वातावरण ही नही पर्यावरण शुद्ध होगा। वही गायत्री शक्ति पीठ द्वारा 40 दिनो के लिये टीम के प्रचार से मन के साथ-साथ ही शुद्ध नही होगा बल्कि पर्यावरण मे भी सुधार यज्ञ के प्रचार के माध्यम से मन व आचरण भी शुद्ध हो जायेगे।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !