Bareilly news : भतीजे को समझाने गए कर दिया हमला चाचा घायल
बरेली चाचा पड़ोस में रह रहे भतीजो को समझाने के लिए गए , भतीजो ने चाचा पर फड़सा से हमला कर दिया चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
थाना शेरगढ़ के गांव बैरम नगर निवासी मुन्ने शाह 40 वर्षीय पुत्र इस्लाम शाह बच्चों को लेकर कहासुनी हो गई थी शाम को मुन्ने शाह पड़ोस में रह रहे अपने भतीजे वाहिद , वाजिद , राशिद , जाहिद को समझाने के लिए गए थे । उसी दौरान नतीजों ने मुन्ने शाह पर फडसा से हमला कर दिया मुन्ने शाह गंभीर रूप से घायल हो गए घायल को शेरगढ़ के सीएचसी में भर्ती कराया हालत गंभीर होने पर बरेली के जिला अस्पताल को रेफर कर दिया मुन्ने शाह का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।