लखनऊ : समजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ लखनऊ में स्वर्गीय एस०आर०एस० यादव (बाबू जी) को श्रद्धांजलि

*समजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ लखनऊ में स्वर्गीय एस०आर०एस० यादव (बाबू जी) को श्रद्धांजलि*
गोसाईगंज के  कबीरपुर में गौरव टेंट हाउस गोसाईगंज में किया गया एस आर एस श्रद्धांजलि शोक सभा के आयोजक, जिला सचिव पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ श्री रघुवंश कुमार पटेल जी व श्री मनीष यादव जी कार्यक्रम का संचालन कर रहे स्वामी रामकरण यादव जी कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आदरणीय रामजीवन यादव (बाबा जी ) श्रद्धांजलि शोक  सभा में मुख्य रूप से उपस्थित रहे, लखनऊ जिला के जिला अध्यक्ष आदरणीय श्री जय सिंह जयंत जी जिला महासचिव आदरणीय शब्बीर खान जी जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ लखनऊ श्री मनोज कुमार पाल जी पूर्व लोकसभा प्रत्याशी मोहनलालगंज आदरणीय श्री सी०एल०वर्मा जी पूर्व मंत्री आदरणीय देवकली प्रसाद रावत जी  लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष आदरणीय श्री शाशिलेंद्र यादव जी भूमि विकास अध्यक्ष मोहनलालगंज आदरणीय श्री अनिल यादव जी श्री सुजीत यादव जी श्री अजीत सिंह  पटेल जी श्री अनुज यादव जी श्री अनुज पाल जी  जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ श्री मनोज यादव जी जिला सचिव पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ श्री रंजीत यादव जी श्री सचिन पाल जी श्री मनोज यादव जी विधानसभा अध्यक्ष  लोहिया वाहिनी श्री रामू यादव जी श्री सुरेंद्र सिंह यादव जी पूर्व जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी श्री राम समुझ रावत जी श्री दिलीप यादव जी श्री अंशु पाल जी श्री अमरिंदर पटेल जी श्री कुलेंद्र यादव जी श्री चंद्रशेखर यादव जी श्री राम अनुज पटेल जी श्री राम सुमिरन जी श्री सर्वेश कुमार जी श्री आशीष यादव जी श्री मोनू पाल जी श्रीमती सुषमा  जी एवम् सैकड़ों समाजवादी कार्यकर्ता व पदाधिकारी आदरणीय बाबूजी के चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित किया और वचन लिया कि सदा आदरणीय बाबूजी के बताए हुए रास्ते पर चलने का काम करूंगा और समाजवादी पार्टी का हमेशा परचम लहराने का काम करूंगा आदरणीय बाबूजी कि आत्मा को शान्ति  तभी मिलेगी जब  हम सब मिलकर 2022 में आदरणीय अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बना देंगे क्योंकि आदरणीय बाबूजी का यह  सपना था कि हम जीते जी एक बार परम आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को मुख्यमंत्री बना हुआ देखना चाहता हूं ।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: