Lucknow : श्रीराम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास की हालत गंभीर, पीजीआई में इलाज जारी
लखनऊ। अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास को ब्रेन स्ट्रोक के बाद लखनऊ के पीजीआई में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है, और विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है।
रविवार रात ब्रेन स्ट्रोक के चलते पहले उन्हें अयोध्या के एक अस्पताल में भर्ती किया गया था, लेकिन स्थिति नाजुक होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें पीजीआई रेफर कर दिया। एंबुलेंस से लाकर उन्हें तुरंत भर्ती कराया गया, जहां न्यूरोलॉजी वार्ड एचडीयू में उनका इलाज जारी है।
पीजीआई ने जारी की स्वास्थ्य रिपोर्ट
पीजीआई प्रशासन के अनुसार, सत्येंद्र दास मधुमेह और उच्च रक्तचाप से भी ग्रसित हैं। उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है, और डॉक्टर लगातार उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लेंगे हालचाल
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़