लखनऊ : बिल्हौर मे टंकी रोड पर सपाइयों का प्रदर्शन सपा नेत्री रचना सिंह द्वारा किया गया प्रदर्शन
बिल्हौर मे टंकी रोड पर सपाइयों का प्रदर्शन

सपा नेत्री रचना सिंह द्वारा किया गया प्रदर्शन
वही जोर-जोर से नारों से गूंजा
एक लौ जलाओ बेरोजगारी के खिलाफ आवाज उठाओ
अगर कोई सरकार जनता को उसके बुनियादी अधिकारों से विशेष व्यक्ति है तो जनता का यह अधिकार ही नहीं

बल्कि अवश्य कर्तव्य बन जाता है कि यदि सरकार को बदल दें या समाप्त कर दे

बेरोजगारी के खिलाफ 9 सितंबर 9:00 बजे 9 मिनट के लिए सपा का नेता व कार्यकर्ताओं ने जलाई मोमबत्तियां
वही यूपी सरकार के खिलाफ विरोध जारी है
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ