लखनऊ : शाहाबाद बिजली विभाग की लापरवाही से अध जले युवक की जांच करने पहुंची उन्नाव की टीम

शाहाबाद बिजली विभाग की लापरवाही से अध जले युवक की जांच करने पहुंची उन्नाव की टीम
शाहबाद थाना के अंतर्गत ग्राम शर्मा मैं राम सिंह पुत्र जगदेव सिंह के बिजली विभाग की लापरवाही से खेत में लटक रहे हैं 33000 की लाइन से दिनांक 13 जुलाई 2020 को राम सिंह अपने खेत पर जानवरों के लिए चारा लेने गया था और चारा काटने के बाद उसने चारे को जैसे ही उठाकर साइकिल पर रखना चाहा तो उसके खेत में पहले से ही लटक रहे तार और उसमें बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा लोहे के तारों में  ईंट बांध कर लटकाए गई थी उन्हें तारों में चारा लग जाने से राम सिंह पूरी तरह से जल गया और बेहोश हो गया इसको पड़ोस में काम करने वाले लोगों ने और उसके साथ में गए सुधीर मैं तुरंत ही घर पर सूचना की सूचना मिलते ही घर में कोहराम जैसा मच गया और गांव से सैकड़ों लोग इकट्ठा हुए उसके बाद परिजन शाहाबाद सामुदायिक केंद्र ले गए लेकिन की स्थिति ज्यादा नाजुक होने के कारण उनको जिला शाहजहांपुर के लिए रेफर कर दिया गया इनका इलाज 27 जुलाई 2020 तक चला और उसके बाद शाहजहांपुर के डॉक्टरों ने इनको लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया जहां इनका 12 अगस्त 2020 तक इलाज चला और उसके बाद इनको घर के लिए भेज दिया गया आप बाकी का इलाज शाहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहाबाद भेज दिया गया शरीर में अभी भी काफी घाव के निशान हैं और चलने फिरने में असमर्थ है जिसकी शिकायत राम सिंह के पिता जगदेव सिंह  ने कई प्रार्थना पत्र दिए माननीय मुख्यमंत्री महोदय माने ऊर्जा मंत्री जिलाधिकारी महोदय हरदोई पुलिस अधीक्षक महोदय हरदोई प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया की मेरे बेटे का इलाज में जो भी खर्चा हुआ है उसका मुआवजा दिया जाए और बिजली विभाग के दोषी कर्मचारी व अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए जिसकी आज जांच करने पहुंचे जनपद उन्नाव के विद्युत सुरक्षा अधिकारी और उपखंड पिहानी और चठिया पावर हाउस के अधिकारी आज 9 सितंबर 2020 को जांच करने उपरोक्त गांव शर्मा पहुंचे और बिजली विभाग की लापरवाही से जले हुए राम सिंह और उनके परिजनों से मुलाकात की और राम सिंह के बयान भी दर्ज किए और घटनास्थल का भी मौका मुआयना किया और मीडिया को विद्युत सुरक्षा अधिकारी उन्नाव ने यह भी बताया जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी और पीड़ित को मुआवजा भी दिया जाएगा और पीड़ित के खेत में लटक रहे तारों को कसबाने के साथ खम्भे लगवाने के आदेश दिए और पीड़ित परिवार को यहां भी सांत्वना दी कि हम लोग आपके साथ में हैं
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: