Lucknow : *सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया की बाइट बाल योजना पर*
हम समाजवादी पार्टी के लोग पहले ही सरकार से ये माँग कर रहे थे कि जिन छोटे बच्चों के परिजनों कोरोना से निधन हुआ है उनकी आर्थिक व पढ़ाई की व्यवस्था नि शुल्क की जाए*
*जिसके बाद अब सरकार बाल सेवा योजना शुरू करने जा रही है* *मैं मुख्यमंत्री से सिर्फ़ यही कहूंगा कि यह योजना सिर्फ़ काग़ज़ी योजना न हो यह योजना धरातल पर दिखे और लोगों को इसका लाभ मिले* *लगातार इसकी मॉनिटरिंग होनी चाहिए जिससे बच्चों को इसका फ़ायदा मिल सके*
बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !