Lucknow News- प्रत्येक ग़रीब व्यक्ति का अपना आवास होना चाहिए-मुख्यमंत्री
लखनऊ(मोहम्मद शीराज़ ख़ान)- मंगलवार को लखनऊ में प्रधानमंत्री के साथ मंच साधा करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा प्रत्येक ग़रीब व्यक्ति का अपना आवास होना चाहिए।
आज़ादी के बाद 2014 से सच होता ये सपना मुझे यह घोषणा करते हुए ख़ुशी हो रही है कि यूपी सरकार ने अब तक ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 42 लाख से अधिक परिवारों को एक-एक आवास प्रदान किया है ! विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) समेत तमाम वैश्विक संगठनों ने कोरोना प्रबंधन पर प्रधानमंत्री के नेतृत्व की तारीफ़ की है। मुझे ख़ुशी है कि यूपी में इस समय 08 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्टिंग और 11 लाख से ज़्यादा टीकाकरण हो चुका है !