UK News – मोमबत्ती व मशाल जला कर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में ज़िलाधिकारी ने प्रतिभाग किया।
उधम सिंह नगर(मोहम्मद शीराज़ ख़ान)- बीआरसी रुद्रपुर में स्वीप के अंतर्गत मतदान के शेष तीन दिन रहने पर मोमबत्ती व मशाल जला कर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में ज़िलाधिकारी श्री युगल किशोर पन्त ने प्रतिभाग किया।
ज़िलाधिकारी ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में लगभग 76 प्रतिशत मतदाओं ने प्रतिभाग किया था, जबकि 24 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग नही किया था। उन्होंने कहा कि मतदान के प्रति जनता को और अधिक जागरूक करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि मज़बूत लोकतंत्र हेतु सभी की सहभागिता ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि सभी मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग बिना किसी प्रलोभन, लालच व दबाव के करना चाहिए।