Lucknow News : लखनऊ में 13000 फ्लैटों के नहीं मिल रहे खरीदार
Lucknow , लखनऊ में 13000 फ्लैटों के नहीं मिल रहे खरीदार एलडीए,आवास विकास नहीं बेच पा रहे अपने बनाए हुए फ्लैट एलडीए उपाध्यक्ष ने निरीक्षण कर देखी अपार्टमेंट की स्थिति LDA उपाध्यक्ष के निरीक्षण में कई इमारतें हो गईं खंडहर आवास विकास के लखनऊ जोन में ही 4127 फ्लैट खाली एलडीए वीसी ने मॉडल सैंपल फ्लैट बनाने का निर्देश दिया एलडीए और आवास विकास का 1000 करोड फ्लैट में फंसा 11000 के करीब फ्लैट केवल आवास विभाग के खाली पड़े
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़