Lucknow : मा०मुख्यमंत्री श्री myogi_adityanath जी से भेंट कर उनका धन्यवाद किया-डॉ०अरुण कुमार सक्सेना
लखनऊ 4 जनवरी 2024, डॉ०अरुण कुमार सक्सेना डॉक्टर्स की क्लीनिक और नर्सिंग होमस का उत्तर प्रदेश में जिस रजिस्ट्रेशन को प्रत्येक वर्ष कराना होता था, उसको 5 वर्षो के लिए कर दिया. इसी संबंध में आज चिकित्सा प्रकोष्ठ के साथियों के साथ मा०मुख्यमंत्री श्री @myogi_adityanath जी से भेंट कर उनका धन्यवाद किया व उन्हें जनपद बरेली में आई.एम.ए स्टेट कॉन्फ्रेंस हेतु सादर निमंत्रण दिया.
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़