लखनऊ : लगातार तीन हमले के बाद पकड़ा गया तेंदुआ

लगातार तीन हमले के बाद पकड़ा गया तेंदुआ
बहराइच।मुर्तिहा रेंज अंतर्गत ग्राम पंचायत बोझिया और सेमरी मलमला गांव में तेंदुए ने बीते एक सप्ताह के भीतर लगातार तीन लोगों को ज़ख्मी किया था।तेंदुए के हमले में बोझिया गुलहना गांव निवासी दो महिला खुशबू और कलावती ज़ख्मी हुई थी । उसके तेंदुए ने पड़ोसी गांव सेमरी मलमला निवासी शम्भू को घायल किया था।लगातार हमलों के बाद वन महकमा हरकत में आया था और गांव वासियों के प्रति सतर्कता दिखाते हुए प्रभागीय वनाधिकारी जीपी सिंह ने डब्ल्यू डब्ल्यू एफ के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी दबीर हसन और फील्ड सहायक मंसूर अली को थर्मोसेंसर कैमरे लगाए जाने के निर्देश दिए थे । गांव में पांच कैमरे लगाए गए जिसमें तेंदुए की तसवीर भी कैप्चर हुई । तेंदुए के मूवमेंट के बाद बोझिया गोलहना गांव में जंगल के किनारे तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया । जिसमें बुधवार की देर करीब 11 बजे तेंदुआ फस गया । तेंदुए को तत्काल मुर्तिहा रेंज कार्यलय लाया गया।एसडीओ यशवंत ने बताया कि पकड़ा गया तेंदुआ नर है उसकी उम्र करीब पांच वर्ष बताई जा रही है।उन्होंने बताया कि पशु चिकित्सकों द्वारा तेंदुए का स्वास्थ्य परीक्षण होगा जिसकी रिपोर्ट फील्ड डायरेक्टर दुधवा नेशनल पार्क संजय कुमार पाठक जी को भेजी जाएगी फिर उनके दिशा निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी । इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार त्यागी , वन दरोगा इशरार अहंमद ,वन रक्षक बब्बन मिश्रा आदि मौजूद रहे ।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: