लखनऊ : त्योहार को लेकर कस्बा कस्बे में किया निरीक्षण
त्योहार को लेकर कस्बा कस्बे में किया निरीक्षण
सहावर कस्बे मैं थाना प्रभारी राजेश कुमार मीणा एसएसआई अवधेश भदोरिया ने आज मोहर्रम के मौके पर कस्बा सहावर का निरीक्षण किया इस दौरान कस्बे के दुकानदार जो बिना मास्क पाए गये उनके चालन कांटे कोविड-19 के चलते सबको दिशा निर्देश दिए गए थानाध्यक्ष राजेश कुमार मीणा ने कहा सभी को सोशल डिस्टेंश का ध्यान करना है व मास्क का उपयोग करना है व किसी भी जगह किसी भी तरह का आयोजन नहीं किया जाएगा अगर कोई आयोजन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी व दुकानदारों से अपील की वह अपनी दुकानों सैनिटाइजर व मास्क का प्रयोग करें कोविड-19 को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए इस दौरान एसएसआई जगमोहन शुक्ला पवन प्रताप जॉन पीटर संदीप राजेश आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ