लखनऊ : एडीओ पंचायत प्रकाश शुक्ल के सेवानिवृत्त होने पर सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
एडीओ पंचायत प्रकाश शुक्ल के सेवानिवृत्त होने पर सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
कुदरहा, बस्ती। ब्लॉक मुख्यालय के दुग्ध सभागार में एडीओ पंचायत प्रकाश शुक्ल के सेवानिवृत्त होने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने स्मृति चिंह व अंग वस्त्र भेंटकर भावभीनी विदाई दी।सोमवार को खंड विकास अधिकारी संजय कुमार नायक के नेतृत्व में सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया। सेवानिवृत्त एडीओं पंचायत धन प्रकाश शुक्ल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे सर्विस काल का यह सबसे यादगार ब्लाक है। यहां अधिकारी, कर्मचारी व सफाई कर्मीयों का समय समय सहयोग मिलता रहा। इतना कह कर फफक उठे और रोते रोते बैठ गया। खण्ड विकास अधिकारी संजय कुमार नायक ने कहा कि कर्मचारियों के लिये सेवानिवृत होना एक प्रक्रिया है। सेवा में आने के पश्चात सभी को इससे होकर गुजरना पड़ता है। इहोंने अपने कार्यकाल के दौरान ईमानदारी एवं कर्त्तव्य परायणता का परिचय देते हुए सभी कर्मचारियों का सहयोग करते आये हैै। विपरीत परिस्थितियों में भी वह विभाग के अनुकूल कार्य करते थे। इनकी कार्य क्षमता, व्यवहार एवं अनुशासन ने सबको प्रभावित किया है। सफाई कर्मचारियों के ब्लॉक अध्यक्ष जंग बहादुर ने स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किए। कार्यक्रम का संचालन ग्राम विकास अधिकारी चंद्रप्रकाश ने की।विदाई कार्यक्रम के दौरान नवागत एडीओं पंचायत घनश्याम मिश्र, एडीओआईएसबी अवधेश कुमार, रमेश चंद्र यादव, राहुल कुमार, प्रदीप गुप्ता, अजीत सिंह, दृश्य सिंह, रीमा चौधरी, शैलेंद्र कुमार, नीरज कुमार, रामा यादव, सुभाष चंद्र दुबे, महंत यादव, कमल सिंह, महेंद्र चौधरी, इंद्र कुमार, भोलू पाल, राजेश यादव, रामप्रकाश यादव, शिवकुमार, रामचंद्र, रविंद्र कुमार, संतोष कुमार, सुरेंद्र यादव, शकील अहमद, शेषराम चौधरी, बालेंद्र कुमार, मोनिका, सुभावती, इंद्रकांति चौधरी, बिंदु यादव सहित तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ