लखनऊ : बसपा ने विधानसभा शाहाबाद में किया सेक्टर गठन का कार्य
बसपा ने विधानसभा शाहाबाद में किया सेक्टर गठन का कार्य

हरदोई जनपद की विधानसभा शाहाबाद में बहुजन समाज पार्टी हरदोई द्वारा सेक्टर का गठन किया गया जिसमें रणधीर बहादुर मुख्य सेक्टर प्रभारी लखनऊ मंडल सुरेश चौधरी जिला अध्यक्ष अमर सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा जिला महासचिव और ठाकुर सत्यपाल सिंह जिला कोषाध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी जनपद हरदोई ने दिलावरपुर सेक्टर नीरपुर गन्नू मैं सेक्टर गठन किया और इसी प्रकार दूसरे सेक्टर सिकंदरपुर कल्लू के नौरोज पुर मैं सेक्टर का गठन किया गया और और सभी पदाधिकारियों से सेक्टर कमेटी मैं सभी पदाधिकारियों को हर बूथ से एक एक सचिव बनाया गया और एक बी बी एफ का पदाधिकारी बनाया गया उसके बाद मायावती जी के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश सभी पदाधिकारियों को मुख्य अतिथि ने बताया और यह भी कहा कि आप लोग माननीय बहन जी के हर दिशा निर्देश को और बीएसपी सरकार में कराया गया कार्यों को जन जन तक पहुंचाने का काम करें जिससे 2022 में मायावती जी को इस प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया जा सके इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष मित्र पाल जी विधानसभा उपाध्यक्ष संतराम जी विधानसभा महासचिव छोटेलाल जी और जिलाध्यक्ष के साथ चल आए गुड्डू भाई रविंदर जी लालता प्रसाद आर एल भास्कर नरपत राठौर आदि सेक्टर के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ