लखनऊ : सरकारी शौचालय पर अधिपत्य जमा रहे हैं अराजकतत्व
सरकारी शौचालय पर अधिपत्य जमा रहे हैं अराजकतत्व
कोतवाल की सक्रियता से छौड़ भागे गुमटी पहले से दर्जनों गुमटियां रखे हैं और रखना चाहते है
बाराबंकी।अजकतत्वो द्वारा सरकारी शुलभ शौचालय मे तौड़ फौड़ सार्वजनिक शुलभ शौचालय का बैनर फाड़ने संचालन में अवरोध परिसर में जबरिया गुमटी रखकर अबैध कब्जेदारी मे पुलिस की सक्रियता से आरोपी फरार हो गये जिनकी पुलिस तलाश कर कार्यवाही करना तय मौके की फोटो पुलिस के पास है जो परिसर के नजदीक महिला शौचालय गेट पास कुछ दूरी पर है। गौरतलब हो कि तहसील रामसनेहीघाट मुख्यालय पर अठारह लाख की लागत से बने मा.सांसद निधि से सार्वजनिक शुलभ शौचालय जो बन्द पड़ा था
जिसकी साफ सफाई कराकर स्वछ भारत अभियान के बैनर लगवाये गये तथा बल्ली गडवा कर तार खीच कर व पानी सप्लाई आदि व्यस्तताओं को कराकर संचालन करा दिया तो आज की बीती रात ग्राम बनीकोडर निवासी विजय,अजय,मुकेश पुत्रगण राम चन्द्र एक राय होकर करीब बीस सहयोगी लेकर आये और शौचालय में तौड़ फौड़ कर स्वछ भारत अभियान के बड़े बड़े बैनर तौड़ते हुऐ परिसर में लोहे की गुमटी रखकर शौचालय संचालन अवरुद्ध कर रहे थे इस कि इसकी सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सचिदानंद राय मय हमराही के मौके पर पहुंचते ही सभी लोग फरार हो गये मनसूबों मे कामयाब न होने पर परिसर मे लगे स्वच्छ भारत अभियान एक कदम स्वच्छता की ओर,सार्वजनिक शुलभ शौचालय के बढ़े बढ़े बैनर फाड़ दिये भवन के सामने गड़ी बल्ली तार तौड़ ले गये हैं।शौचालय के सरकारी बैनर बल्ली तार बाल्टी पाइप सहित शौचालय की सामग्री उठा ले गये हैं जिसकी लिखित सूचना शौचालय संचालक द्वारा कोतवाली मे दी गयी हैं ,पुलिस सार्वजनिक शुलभ शौचालय को क्षति को देखते हुऐ भविष्य मे पुनः गुमटी रखने का प्रयास किया तो अभियोग अंकित कर सख्त कार्यवाही होगी सभी अराजकतत्वो को चिह्न्ति कर पुलिसिया कार्यवाही सुनिश्चित करेगी।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ