#Lucknow​​ *प्रयागराज से पांच सौ किलोमीटर पैदल चलकर नदी अधिकार यात्रा बलिया के माझी घाट पहुंची*…..

छः जिलों के 200 निषाद बाहुल्य गांवों में हुआ सघन जनसम्पर्क*

*प्रयागराज, मिर्ज़ापुर, वाराणसी, चंदौली, गाज़ीपुर, बलिया जिलों से होकर गुजरी नदी अधिकार यात्रा* बसवार में पुलिसिया उत्पीड़न के बाद 1 मार्च को शुरू हुई थी पदयात्रा हाशिये के समाज की लड़ाई लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है कांग्रेस: बाजीराव खाड़े *नदियों और तालाबों पर पहला हक़ निषाद समाज का है: देवेंद्र निषाद* *निषाद समाज पूरे प्रदेश में बसवार की घटना से आक्रोशित, 2022 में करार जबाब देगा: देवेंद्र निषाद* *कांग्रेस पार्टी ने निषाद समाज के लिए आवाज उठाई और दर्द को समझा: मनोज यादव* योगी सरकार में वंचित समाज का उत्पीड़न बढ़ा, सड़कों पर लड़ा जाएगा: मक़सूद खान माझी घाट पर पूरी हुई यात्रा, रामगढ़ बलिया में हुई जनसभा

 

लखनऊ से ब्यूरोचीफ़ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: