पंजाबी महासभा द्वारा किया गया लंगर सेवा का आयोजन
बरेली : पंजाबी महासभा द्वारा जरूरतमंदों के लिए निरंतर निष्कर्म भाव से सेवा कर रहा है। विधवा पेंशन , राशन वितरण , गरीब कन्याओं का विवाह जैसे कार्य पंजाबी महासभा काफी लंबे समय से करता रहा है। पंजाबी महासभा के सदस्य के माध्यम से विभिन्न दिनों पर भोजन वितरण का आयोजन किया जा रहा है इसी श्रंखला में मंगलवार को लंगर सेवा प्रवेन्दरा ए तोमर के तराफ से की गई यह लंगर सेवा डीडी पुरम पेट्रोल पंप पर की गई भारी संख्या में आकर लोगों ने लंगर ग्रहण किया। पंजाबी महासभा द्वारा लंगर सेवा का समय सुबह 8:00 बजे से रखा जाता है।
पंजाबियों द्वारा बनाई गई पंजाबी महासभा का मुख्य उद्देश्य समाज में सभी की मदद करता है चाहे वह किसी भी वर्ग का हो किसी भी जाति का हो या किसी भी आयु का हो।
लंगर सेवा के दौरान पंजाबी महासभा के संजय अरोड़ा, मोहित अरोड़ा, संरक्षक संजीव साहनी, एमएल दुआ के साथ सभी पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।