टीबी के प्रति मज़दूरों को किया गया जागरूक

टीबी के साथ मज़दूरों को कोरोना की भी दी गई जानकारी

बरेली 22 मार्च 2021-
24 मार्च को क्षय रोग दिवस मनाया जाता है। इसी उपलक्ष में जगह-जगह जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में सोमवार को मोती पार्क चौराहा, बीसलपुर चौराहा सुभाष नगर चौराहे के मजदूरी अड्डे पर मज़दूरों को टीबी के बारे में जागरूक किया गया।

ज़िला क्षय रोग अधिकारी डॉ कैलाश चंद्र जोशी ने बताया कि टीबी माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस नामक जीवाणु के कारण होता है। टीबी के जीवाणु शरीर की इम्यूनिटी कम होने पर होने आसानी से टीबी ग्रस्त कर देते हैं और यह बीमारी बोलने या खांसने पर निकलने वाले थूक से फैलती है।

ज़िला पी पी एम समनवयक बिजय कुमार ने बताया कि टीबी की जागरूकता के लिए मजदूर वर्ग को चुना गया था।क्योंकि यह लोग काफी मात्रा में एक जगह इकट्टा होते हैं और उसके बाद घरों में कार्य करने के लिए जाते हैं। इसीलिए तीन जगह एनटीईपी की टीम को जागरूक करने के लिए भेजा गया ।

करेली के एस टी एस अनुज शर्मा और टी बी एच वी शिव कुमार ने सुभाष नगर चौराहे पर पहुंचकर सुबह मज़दूरों को जागरूक किया।अनुज ने बताया कि सुबह करीब 100 मरीज़ एक जगह एकत्रित थे और उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का पालन नहीं किया था इसलिए उन्हें टी बी के साथ-साथ कोरोना की भी जानकारी दी गई। वहां बताया कि 2 हफ्ते से अधिक खांसी आ रही हो तो टीबी की जांच कराएं। यह जांच निकटतम बलगम जांच केंद्र पर कराए। टीबी की पुष्टि होने पर डॉट्स केंद्र जाकर अपना इलाज कराना चाहिए। अधूरा नहीं छोड़ना चाहिए 6 से 8 माह तक दोष की दवा अवश्य खानी चाहिए।

उन्होंने मज़दूरों को बताया कि समस्त सरकारी एवं निजी क्षेत्र के 6 रोगियों को इलाज के चलने तक सरकार द्वारा प्रतिमाह ₹500 पोषण भत्ता दिया जाता है। ताकि वह दवाओं के साथ पौष्टिक खाना भी खा सके। अनुज ने बताया कि वहां लोगों को टीवी के बारे में बताया जिसके बाद दो मज़दूर रामशरण और राजू ने टीवी के लक्षणों की द्वारा जानकारी ली और बताया कि कई दिनों से उन्हें लगातार खांसी आ रही है और हल्का बुखार भी रहता है

इसके बाद उन्होंने उन्हें बलगम एकत्र करके जांच कराने की सलाह दी। जिसके लिए एक एक डिब्बी भी दी और उन्होंने बताया जांच करा कर अस्पताल में जरूर दिखाएं। इसके अलावा मोती पार्क चौराहा पर एकत्र मजदूरों को टी बी एच वी प्रदीप मिश्रा, और सुनील चौबे ने और बीसलपुर चौराहा पर टी बी एच वी मुदित कुमार और रामकिशोर ने मजदूरों को टीबी की जानकारी दी।

 

बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: