क्यों लुढ़क गए विराट कोहली

virat-2540

कप्तान विराट कोहली का यह साल चर्चा में रहा, कभी बोर्ड के साथ विवादों ने उनका नाम सुर्ख़ियों में रखा तो कभी अनुष्का शर्मा के साथ शादी ने, बहरहाल अब शादी के जश्न में डूबे विराट के लिए एक खबर और यह है कि वे रैकिंग लिस्ट में पिछड़ गए हैं और इसका फायदा मिला है रोहित शर्मा हो। भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने श्री लंका के खिलाफ टी20 सीरीज में अच्छे प्रदर्शन के दम पर इस प्रारूप की आईसीसी बल्लेबाजी रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है लेकिन कप्तान विराट कोहली ने शादी के कारण सीरीज में नहीं खेलने की वजह से अपना शीर्ष स्थान गंवा दिया है। रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने यह सीरीज 3-0 से जीती जिससे वह टीम रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।

टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में कोहली तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। उन्होंने निजी कारणों से इस सरीज में हिस्सा नहीं लिया था जिसका फायदा ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच को मिला जो अब शीर्ष पर काबिज हो गए हैं। फिंच के बाद वेस्ट इंडीज के इविन लुइस का नंबर आता है जबकि कोहली तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं। कोहली और फिंच के बीच हालांकि आठ रेटिंग अंकों का ही अंतर है।

खिलाड़ियों को एक मैच में नहीं खेलने के कारण अपने रेटिंग अंकों का दो प्रतिशत गंवाना पड़ता है और इसलिए कोहली के रेटिंग अंक 824 से 776 हो गए हैं। राहुल ने इस सीरीज में 154 रन बनाए जिससे उन्होंने 23 स्थान की लंबी छलांग लगाई और वह चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। रोहित को भी 3 मैचों की सीरीज में कुल 162 रन बनाने का फायदा मिला। वह छह पायदान ऊपर 14वें स्थान पर काबिज हो गए हैं।

रोहित ने इंदौर में दूसरे मैच में 118 रन की पारी खेली थी। श्रीलंकाई बल्लेबाजों में कुसल परेरा 8 पायदान ऊपर 30वें और उपुल थरंगा 36 पायदान ऊपर 105वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

गेंदबाजों में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को सीरीज में आठ विकेट लेने का फायदा मिला जिससे वह 14 पायदान चढ़कर 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं। हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या ने भी 40 स्थान की लंबी छलांग लगाई है और अब वह संयुक्त 39वें स्थान पर हैं। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव 48 पायदान आगे बढ़कर 64वें स्थान पर पहुंच गए हैं। गेंदबाजों में हालांकि जसप्रीत बुमराह को पहले दो मैचों में विकेट नहीं लेने और तीसरे मैच से बाहर रहने का नुकसान हुआ है और वह तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं।

पाकिस्तान के इमाद वसीम अब शीर्ष पर जबकि अफगानिस्तान के राशिद खान दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। टीम रैंकिंग में भारत को क्लीन स्वीप का फायदा मिला और उसके अब 121 अंक हो गए हैं। इससे वह इंग्लैंड, न्यू जीलैंड और वेस्ट इंडीज को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर काबिज हो गया है। भारत इस सीरीज से पहले पांचवें स्थान पर था। पाकिस्तान 124 अंकों के साथ पहले स्थान पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: