खानकाहे नियाज़िया में की गई गुसल की रसम अदा !
बरेली की मशहूर व मारूफ खानकाहे नियाज़िया मैं आज बड़े उर्स के पाचवे दिन बाद फज्र कुरानखानी के बाद सुबहा 9 बजे साहिबे सज्जादा शाह हसनी मियां साहब के साथ खानकाहे नियाज़िया के सहब्ज़ादगअन के साथ मज़रात पर तशरीफ ले गए ओर ग़ुस्ल की रसम अदा की गई !
बाद गुसल के कव्वाली हुई और दुआ की गई ! बाद नमाज़े ज़ुहर लगर खाने मैं लोगो को लंगर तकसीम किया गया !~ बाद नमाज़े ईशा महफिले समा हुई और रात 1 बजे कुल की रसम अदा की गई ! वही खानकाहे नियाज़िया के मैनेजर शब्बू मियां नियाज़ी ने बताया के कल12 फरवरी दिन मैं 2 बजे बड़े कुल की रसम अदा की जाये गी ओर चादरों का जुलूस कोहाड़ापीर और पुराने शहर और शहर के कई जगहों से उठकर खानकाहे नियाज़िया पहुचेगा। इस मौके पर एकता समाज सेवा समिति के अध्यक्ष सलीम सुभानी और उनकी टीम विशेष रूप से जायरीनों की खिदमत और व्यवस्था देखने के लिए विशेष रूप से मौजूद रहे !