खबर का हुआ असर ,आजादी के 70 साल बाद सिसौना गांव पहुँची बिजली !
उत्तर प्रदेश के ज़िला बरेली के ब्लॉक शेरगढ़ के गांव सिसौना में आजादी के 70 साल बाद भी नहीं पहुंची थी बिजली।
जिसे लोकल प्ले चैनल ने प्रमुखता से दिखाया था । खबर चलने के बाद बिजली विभाग ने मामले को तुरन्त संज्ञान में लेते हुये गांव में बिजली के तार खीचकर गांव में बिजली पहँची दी जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड पडी वही ग्राम प्रधान पुत्र रमेश चन्द्र ने ग्रामीणों के साथ मिलकर गाँव मिठाई बांटकर खुशी जहिर की !