बिथरी चैनपुर पुलिस ने 15 हजार के इनामी सहित दो किये गिरफतार !
एएसपी , सीओ थर्ड अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बिथरी चैनपुर पुलिस ने शातिर को पकड़ा जिनके ऊपर १५००० का इनाम था !
पकड़े गए अभियुक्त रहीस पुत्र मजीद तिलिय पुर सीबीगंज के उपर 15 हजार का इनाम था और दूसरा जाबिर पुत्र शाबिर ग्राम भिन्डोलिया थाना विथरी चैनपुर निवासी उनकी ९जनवरी की रात की फातिमा लियान पब्लिक स्कूल के पास बाग में से पकड़ा गया इसके ऊपर पशु क्रूरता अधिनियम के अन्तर्गत पकड़ा गया उनके पास से गौवध करने के उपकरण बरामद किया गया। पुलिस टीम में मोहन सिंह,महेंद्र सिंह,विकास कुमार,सतेंद्र कुमार मौजूद रहे।