के.डी. हास्पिटल से तीन दिन में 24 कोरोना मरीज़ स्वस्थ होकर घर लौटे
4 कोरोना मरीज़ आईसीयू से आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट हुए
रेलवे मजिस्ट्रेट अरविंद वर्मा भी आईसीयू से इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर लौटे
मथुरा। के.डी. मेडिकल कालेज-हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर से लगातार तीन दिनों में कोरोना संक्रमितों को स्वस्थ होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने-अपने घरों को लौटे लोगों ने उन्हें नया जीवन मिलने पर के.डी. हास्पिटल के डाक्टर्स, नर्सेज और पैरामेडिकल स्टाफ का आभार मानते हुए यहां की शानदार व्यवस्थाओं की मुक्तकंठ से सराहना की।
आर.के. एज्यूकेशन हब के अध्यक्ष डा. रामकिशोर अग्रवाल, उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज अग्रवाल, ने कोराना की इस लड़ाई में तन-मन से चिकित्सा सेवा करने वाले डाक्टर्स, नर्सेज तथा अन्य कर्मचारियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि स्वयं की सुरक्षा का पूरी तरह से ख्याल रखते हुए कोरोना संक्रमितों की सेवा करें।
के.डी. हास्पिटल से कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर अपने-अपने घरों को लौटे। इनमें रेलवे मजिस्ट्रेट अरविंद वर्मा भी शामिल है जिनका आईसीयू में इलाज चल रहा था। उन्होंने के.डी हास्पिटल को धन्यवाद देते हुए कहा कि अस्पताल में उनका काफी ख्याल रखा गया कोरोना संक्रमण पर विजय हासिल करने वाले लोगों ने अपनी नई जिन्दगी के लिए आर.के. एज्यूकेशन हब के अध्यक्ष डा. रामकिशोर अग्रवाल का भी दिल से आभार माना। इन दिनों के.डी. मेडिकल कालेज-हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर, मथुरा के डाक्टर्स, नर्सेज तथा अन्य कर्मचारी दिन-रात कोरोना संक्रमण की चपेट में आए लोगों का जीवन बचाने का प्रयास कर रहे हैं। के.डी. हास्पिटल के चिकित्सकों ने गम्भीर वृद्धों और नौनिहालों को भी बचाने में सफलता हासिल की।
अपनी बेहतरीन चिकित्सा व्यवस्थाओं, विशेषज्ञ डाक्टर्स, नर्सेज तथा पैरामेडिकल स्टाफ के सेवाभाव से के.डी. हास्पिटल आज हर कोरोना संक्रमित के लिए सबसे सुरक्षित स्थान बन चुका है। के.डी. हास्पिटल में भर्ती लोगों को कोरोना महामारी से बचाने में योगदान देने वालों में कोविड इंचार्ज डा. गौरव सिंह, मेडिसिन विशेषज्ञ डा. सौरभ सिंघल, डा. अम्बरीष, डा. विदुषी , डा. दीपक , डा. मोहर सिंह, डा. ऋषभ एवं नर्सेज तथा पैरामेडिकल स्टाफ शामिल है।
मथुरा से आकाश चतुर्वेदी की रिपोर्ट !