जितेंद्र मिश्रा 9 वीं बार निर्विरोध बने कर्मचारी कल्याण सेवा समिति बरेली कॉलेज बरेली के अध्यक्ष ।

उपाध्यक्ष पद पर संजीव यादव , कोषाध्यक्ष पद पर गंगा प्रसाद भी निर्विरोध चुने गए , सचिब पद पर हुआ मतदान , जीते हरीश मौर्य बने सचिब ।
जोशोखरोश और उत्साह के साथ हुआ चुनाव सम्पन्न। कर्मचारियों ने खुशी में पटाखे छोड़े । जल्दी ही शपथ ग्रहण कार्यक्रम तय होगा । आज दिनांक 10 सितंबर को तीन चुनाव अधिकारियों की देखरेख में बरेली कॉलेज के अस्थायी कर्मचारियों के संगठन कर्मचारी कल्याण सेवा समिति के चार प्रमुख पदों के लिये पुस्तकालय सभागार में 2 बजे से चुनाव हुआ । चुनाव अधिकारी श्री दिनेश कुमार , शिव चरण , और के पी सिंह ने चुनाव सम्पन कराया , चुनाव में अध्यक्ष पद पर अब तक 8 बार निर्विरोध अध्यक्ष रहे जितेंद्र मिश्रा का अकेला नामांकन होने से निर्विरोध उन्हें पुनः अध्यक्ष घोषित किया गया ,उपाध्यक्ष पद पर संजीव यादव भी निर्बिरोध चुने गए , कोषाध्यक्ष पद पर गंगा प्रसाद चुने गए , सचिब पद पर सुनील कुमार के दावा ठोकने से वोटिंग की गयी , पर्ची से बोट पड़े , जिनमें कुल 89 वोट पड़े , हरीश मौर्य को 72 वोट मिले , और 15 वोट कुल सुनील कुमार को मिले और पराजित हुए , सचिब हरीश मौर्य को पुनः सचिब चुना गया है । कर्मचारियों ने खूब जोशो खरोश में पटाखे भी चलाये , खूब कर्मचारी एकता के नारे लगे , फिर कर्मचारी प्राचार्य से मिलने गए ,लेकिन कार्यालय में प्राचार्य उस समय नहीं मिले तय हुआ कि कल अध्यक्ष के नेतृत्व में प्राचार्य से मिलकर शपथ ग्रहण के लिये सभागार आरक्षित करने के साथ अन्य समस्याओं के लिये बात की जाएगी । चुनाव में 9 बी बार निर्विरोध अध्यक्ष बने जितेंद्र मिश्रा ने कहा कि मेरा आगामी कार्यकाल में लक्ष्य हैं कैसे अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी कराया जाए और बरेली कॉलेज को राज्य / ,केन्द्रीय यूनिवर्सिटी मंजूर कराया जाए ,हर सम्भव प्रयास कर्मचारियों और इस ऐतिहासिक संस्था की बेहतरी के लिये संघर्ष करूँगा , । मेरी अपील है कि 15 तारीख को प्रस्तावित मशाल जुलूस में बरेली कॉलेज से शाम 7 बजे शिक्षक , विद्यार्थी , कर्मचारी सब साथ हों यह शाम हमारी बरेली कॉलेज के नाम हो , आइये हम सब मिलकर जोर लगाएं । चुनाव में जीतने पर नवनिर्वाचित पदाधिकारी गणों को महाविद्यालय के शिक्षक और विद्यार्थियों ने शुभकामनाएं दी है ।आज चुनाव समय भजन लाल गोला ,नानक चंद्र ,विजय पटेल , रबिन्द्र सहारा , वंश गोपाल शर्मा , योगेश यादव , दीपक , मनीष मिश्र टीकाराम , सुनील।कुमार सिंह , चन्द्र प्रकाश अग्निहोत्री , श्री पाल ,विजय कुमार ,शुशील कुमार ,मुकेश शर्मा देव बति , सावित्री ,माया पांडेय , आशा , रेखा , पूरण लाल मसीह , मुन्ने राजा , अशोक कुमार , दोदराम ,रामु , राजकुमार , संजीव गुप्ता , दयाशंकर , राजपाल ,चंद्र सेन , रामबहादुर आदि कर्मचारी मौजूद रहे ।।।।
संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,( बरेली से सत्येंद्र सिंह ) की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: