मिशन शक्ति अभियान के उद्देश्य को जमीनी स्तर पर गांव-गांव तक पहुंचाने हेतु सर्किट हाउस में बैठक की

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली ——————– माननीय उपाध्यक्ष (उप मंत्री स्तर प्राप्त) उ0प्र0 राज्य महिला आयोग श्रीमती सुषमा सिंह ने महिलाओं के लिये संचालित कल्याणकारी योजनायें, वर्तमान में मिशन शक्ति अभियान के उद्देश्य को जमीनी स्तर पर गांव-गांव तक पहुंचाने हेतु सर्किट हाउस में बैठक की ——————–
बरेली 9 मार्च। माननीय उपाध्यक्ष (उप मंत्री स्तर प्राप्त) उ0प्र0 राज्य महिला आयोग श्रीमती सुषमा सिंह की अध्यक्षता में सर्किट हाउस में महिलाओं के लिये संचालित कल्याणकारी योजनायें, वर्तमान में मिशन शक्ति अभियान के उद्देश्य को जमीनी स्तर पर गांव-गांव तक पहुंचाने हेतु बैठक आयोजित की गयी। बैठक में माननीय उपाध्यक्ष (उप मंत्री स्तर प्राप्त) उ0प्र0 राज्य महिला आयोग श्रीमती सुषमा सिंह द्वारा मिशन शक्ति अभियान की समीक्षा करते हुए बताया कि योजना का मुख्य उद्देश्य यही है कि जो भी सरकार द्वारा महिलाओं के हित में चलायी जा रही कल्याणकारी योजनायें चलायी जा रही है उन योजनाओं से सभी वर्ग की महिलाओं को जोड़ा जाए जो इसके असली हकदार है या जो पात्र हैं। कहीं ना कहीं लोग इसलिए योजनाओं से छूटे हुए हैं क्योंकि उनके जरूरी दस्तावेज नहीं है, किसी भी योजना से जुड़ने के लिए उनके जो भी जरूरी दस्तावेज है जैसे आधार राशन कार्ड आय प्रमाण पत्र हेल्थ कार्ड यह सब प्रशासन की मदद से बनवाए जाएं। प्रत्येक माह के प्रथम व तृतीय बुधवार को मिशन शक्ति आर्थिक स्वावलंबन व नारी चौपाल का आयोजन किया जाए। जिसमें समस्त विभागों के द्वारा अपनी स्टॉल लगाये जायें। वृद्ध आश्रम में रह रहे जो भी वृद्ध हैं या जो निराश्रित वृद्ध है, उनके हेल्थ कार्ड राशन कार्ड आधार कार्ड विभागों के द्वारा बनवाए जायें जिससे कि उन्हें समस्त योजनाओं से या पेंशन योजना से जोड़ा जा सके। जनसुनवाई में आ रही शिकायतों का समयान्तर्गत निस्तारण किया जाये। बच्चों किशोरियों को नुक्कड़ नाटक शॉर्ट फिल्म आदि अन्य माध्यमों से प्रोत्साहित किया जाए, जिससे कि वह एक अच्छा माहौल प्राप्त कर सके और उनका सकारात्मक विकास हो सके। स्वयं सहायता समूहों द्वारा जो भी काम जमीनी स्तर पर किया जा रहा है यह जो भी प्रोडक्ट बनाए जा रहे हैं उसका उन्हें सही भुगतान नहीं किया जा रहा है इसलिए कोशिश की जाए कि उन्हें सही भुगतान किया जाए जिससे कि उनकी आर्थिक स्थिति सुधर सके। इसके अतिरिक्त जमीनी स्तर पर ग्रामीण की महिलाओं को आर्थिक एवं सामाजिक बनाने हेतु नारी चौपाल का आयोजन किया जाये। स्कूलों में कैम्प जागरूकता प्रचार प्रसार, सैनेटरी पैड बालिकाओं को वितरित किया जाये। आंवला क्षेत्र में नारायनी नमस्तुते महिला सम्मान से सम्बन्धित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। उक्त कार्यक्रम में श्रीमती नीता अहिरवार उपनिदेशक, महिला कल्याण बरेली मण्डल/जिला प्रोबेशन अधिकारी उपस्थित रहीं। उक्त कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं एवं विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। माननीय उपाध्यक्ष (उप मंत्री स्तर प्राप्त) उ0प्र0 राज्य महिला आयोग श्रीमती सुषमा सिंह एवं श्रीमती नीता अहिरवार उपनिदेशक, महिला कल्याण बरेली मण्डल/जिला प्रोबेशन अधिकारी व श्री अरूण कुमार उद्योग विभाग द्वारा ओ0डी0ओ0पी0 योजना के अन्तर्गत जगतपुर में रिम्पी के केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण में जरी का कार्य देखा एवं महिलाओं से बात की गयी। बैठक में श्री एस0के0 गर्ग मुख्य चिकित्साधिकारी, श्री मदन कुमार नगर मजिस्ट्रेट, श्री विशुराजा उपजिलाधिकारी सदर, सुश्री पारूल उपजिलाधिकारी आंवला, श्रीमती ममता मालवीय उपजिलाधिकारी मीरगंज, श्री विनय कुमार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सुश्री मीनाक्षी वर्मा जिला समाज कल्याण अधिकारी, सुश्री श्वेता यादव क्षेत्राधिकारी तृतीय, श्री चन्द्रप्रकाश सिंह जिला विकास अधिकारी, श्रीमती नीता अहिरवार उपनिदेशक, महिला कल्याण बरेली मण्डल/जिला प्रोबेशन अधिकारी, सुश्री प्रियंका वर्मा श्रम प्रवर्तन अधिकारी, श्रीमती छवि सिंह निरीक्षक महिला थाना बरेली, श्रीमती सोनी खम्पा उपनिरीक्षक, श्रीमती सौम्या वर्मा प्रबन्धक आशा ज्योति केन्द्र आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे। ————————-

बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: