जानें हेडफोन के side effects

earphone12

अपने आसपास ऐसे युवाओं को तो आपने जरूर देखा होगा, जो लगातार कानों में ईयरफोन लगाए रहते हैं… शायद आप भी ऐसा करते होंगे। संगीत सुनना अच्छी बात है। इससे मानसिक रूप से शांति मिलती है, लेकिन लगातार कान में ईयरफोन लगाकर तेज आवाज में गाने सुनना, कान के साथ-साथ दिमाग की सेहत के लिए भी ठीक नहीं है। आइए, ईयरफोन से होने वाले नुकसान और ईयर फोन से जुड़ी कई सावधानियां  आपको बताते हैं…..

कम होती है सुनने की क्षमता

यदि आप ईयरफोन पर तेज आवाज में लगातार गाने सुनते हैं, तो इससे सुनने की क्षमता धीरे-धीरे प्रभावित होने लगती है। ईयरफोन्स के लगातार प्रयोग से सुनने की क्षमता 40 से 50 डेसीबेल तक कम हो जाती है।  ध्वनि हवा में कंपन से पैदा होती है। जब कंपन कान के पर्दों पर पड़ती है, तो हमें कुछ भी सुनाई नहीं देता है। हेडफोन पर तेज आवाज में गाना सुनने से कान के पर्दों पर लगातार तेज आघात होता है, जिससे बाहर की आवाज सुनाई नहीं देती। इससे दिमाग तेज आघात को सहने की क्षमता विकसित कर लेता है। जिससे धीमे आघात को दिमाग पढ़ नहीं पाता। इससे सामान्य आवाज को सुनने में परेशानी होने लगती है। यहां तक कि इससे बहरापन भी हो सकता है।

इंफेक्शन का खतरा

हेडफोन या ईयरफोन लगाकर गाने सुनने से कान में संक्रमण होने का खतरा बढ़ जाता है। एक-दूसरे का ईयरफोन इस्तेमाल करना इसकी एक वजह हो सकती है। कुछ लोगों की आदत होती है कि वे हेडफोन लगाकर टॉयलेट चले जाते हैं। कहीं भी हेडफोन को रख देते हैं। ऐसा करने से हेडफोन में हानिकारक बैक्टीरिया चिपकने का डर रहता है। इससे कानों में संक्रमण होने की समस्या बढ़ सकती है।

एकाग्रता की कमी

अगर आपको लगता है कि काम करते समय हेडफोन पर संगीत सुनने से एकाग्रता बढ़ती है, तो आप गलत हैं। शुरुआत में भले ही आपको यह महसूस हो कि तेज संगीत आपको काम के प्रति एकाग्र कर रहा है, लेकिन लंबे समय तक इस आदत को अपनाने से आप अपनी सामान्य एकाग्रता भी खो सकते हैं। इससे कानों के साथ-साथ दिमाग को भी नुकसान पहुंचता है।

शारीरिक समस्याएं उत्पंन होना

तेज आवाज में संगीत सुनने से मानसिक समस्याएं तो ग्रसित करती ही हैं हृदय रोग और कैंसर का भी खतरा बढ़ जाता है़। उम्र बढ़ने के साथ बिमारियां सामने आने लगती है़ यह बाहरी भाग के कान के परदे को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ अंदरूनी हेयरसेल्स को भी तकलीफ पहुंचाता है़ उम्र बढ़ने के साथ बिमारियां सामने आने लगती है़।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: