निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराना सभी का दायित्व है : ज़िलाधिकारी
बरेली, 24 जनवरी। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवाकांत द्विवेदी ने कहा कि चुनाव में सेक्टर मजिस्ट्रेट की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है, सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने अपने क्षेत्र में अत्यधिक सजगता एवं सतर्कता के साथ निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न करानी है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में शामिल सभी कर्मियों की भूमिका के निर्वहन का अपना विशेष महत्व होता है, और एक टीम वर्क के रूप में सभी कर्मियों को कार्य करना होता है। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण चुनाव सम्पन्न कराना सभी का दायित्व है।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आज शाम कलेक्ट्रेट सभागार में चुनाव से जुड़े प्रभारी अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वी.के. सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री चन्द्र मोहन गर्ग, अपर जिलाधिकारी नगर डा. आर.डी. पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट श्री राजीव पाण्डेय, सम्बंधित प्रभारी अधिकारी, रिटर्निग ऑफिसर सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवाकांत द्विवेदी ने सम्बंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि प्रत्येक मतदान केन्द्र/पोलिंग बूथ का गहन निरीक्षण किया जाए तथा सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी मतदान केन्द्र की व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी न रहे। उन्होंने सभी सम्बंधित प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए कि विगत वर्षों में हुए चुनावों के अनुभव के आधार पर इस चुनाव में भी उच्च कोटि की व्यवस्था कर ली जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि चुनाव से सम्बंधित डेटा चुनाव आयोग को समय से भेजा जाए। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र पर दिव्यांगजनों के लिए व्हील चेयर पहले से सुनिश्चित की जाए और मतदान केन्द्र पर रैम्प होना अति आवश्यक है।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवाकांत द्विवेदी ने कहा कि मतदाता जागरूकता दिवस पर अधिक से अधिक लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि पीठासीन अधिकारी को दी जाने वाली मतदान सामग्री को निर्गत करने पूर्व प्रत्येक स्तर पर निरीक्षण कर लिया जाए। उन्होंने प्रभारी अधिकारी वाहन को निर्देश दिए मतदान से पहले भारी व हल्के वाहनों की पूर्ण व्यवस्था कर ली जाए। उन्होंने सम्बंधित रिटर्निग ऑफिसरों को निर्देश दिए कि नामांकन के दौरान नामांकन कक्षों में सीसीटीवी कैमरे सुचारू रूप से संचालित होना चाहिए।
आंवला (बरेली) से गौरव खंडूजा की रिपोर्ट !