UP में ₹10.48 लाख करोड़ का निवेश

Yogi Adityanath on PRAGATI: ‘प्रगति’ पोर्टल बना यूपी के लिए गेम चेंजर; ₹10.48 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट्स के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर में नंबर 1 बना प्रदेश

लखनऊ News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज राजधानी लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रगति (PRAGATI – Pro-Active Governance and Timely Implementation) पोर्टल की जमकर सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पहल ने उत्तर प्रदेश के विकास की गति को बदल दिया है और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं (Infrastructure Projects) के लिए यह एक ‘गेम चेंजर’ साबित हुआ है।

प्रधानमंत्री मोदी का आभार: “2014 से पहले अटकी रहती थीं फाइलें”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस विजनरी पहल के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने पुरानी सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा:

  • रेड टेप का अंत: 2014 से पहले NOC (अनापत्ति प्रमाण पत्र) और क्लियरेंस न मिलने के कारण महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स सालों तक दबे रहते थे।

  • टीम इंडिया स्पिरिट: ‘प्रगति’ ने राज्यों के बीच टीम इंडिया की भावना को बढ़ावा दिया है, जिससे बड़े प्रोजेक्ट्स को समय पर पूरा करने में मदद मिली है।

यूपी का विशाल इंफ्रास्ट्रक्चर नेटवर्क

मुख्यमंत्री ने गर्व से प्रदेश की उपलब्धियां गिनाते हुए बताया कि आज उत्तर प्रदेश के पास रेलवे, मेट्रो और रैपिड रेल का सबसे बड़ा नेटवर्क है।

  • ऐतिहासिक पोर्टफोलियो: वर्तमान में यूपी के पास 330 परियोजनाओं का विशाल पोर्टफोलियो है।

  • भारी निवेश: इन परियोजनाओं की कुल लागत 10 लाख 48 हजार करोड़ रुपये से भी अधिक है।

पोर्टल ने सुलझाई जटिलताएं

सीएम योगी ने कहा कि प्रगति पोर्टल ने न केवल समस्याओं का समाधान किया, बल्कि जमीनी स्तर पर मुद्दों को सफलतापूर्वक एड्रेस कर परियोजनाओं के कार्यान्वयन (Implementation) को तेज किया है। उन्होंने जोर दिया कि प्रो-एक्टिव गवर्नेंस ही नए उत्तर प्रदेश की पहचान है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: