धान क्रय केन्द्रों पर लापरवाही करने वाले केन्द्र प्रभारियों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही के निर्देश:
उन्होने उपस्थित डिप्टी आरएमओ को निर्देश दिये कि धान की आवाक को देखते हुए धान क्रय केन्द्र बढ़ायें और सभी केन्द्रों पर इलेक्ट्रानिक कांटा, छन्नी, बोरे आदि की पर्याप्त व्यवस्था कराने के साथ प्रतिदिन क्रय किये धान का उठान राइस मिलों को प्राथमिकता पर करायें। इसके उपरान्त निरीक्षण भवन में धान खरीद बैठक में उन्होने धान खरीद करने वाली एजेंसियों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि धान खरीद में व्यापक स्तर पर तेजी लाये और नियमित भ्रमण कर अपने-अपने धान क्रय केन्द्रों का निरीक्षण करें और लापरवाही एवं अनियमितता बरतने वाले केन्द्र प्रभारियों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही करें।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने आयुक्त को आश्वासन दिया कि जनपद में धान खरीद में तेजी लायी जायेगी और उनके द्वारा स्वयं धान केन्द्रों का भ्रमण कर स्थिति पर नजर रखी जा रही है और किसानों का धान टोकन के माध्यम से ही खरीदा जायेगा तथा किसानों को बिचौलिया का सामना नहीं करना पड़ेगा ।
लखनऊ से राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट !