इंदौर: कोरोना जांच के लिए पहुंची टीम,लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर मारा !
भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. मध्य प्रदेश में इंदौर में सबसे ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं.
इंदौर में फिलहाल 75 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए जबकि तीन लोगों की मौत हो चुकी है. सरकार और डॉक्टरों की टीम दिन-रात इस महामारी से मुस्तैदी से सामना कर रहीं हैं. लेकिन मगर कुछ लोग हैं कि उनसे मारपीट कर रहे हैं और पत्थर बरसा रहे हैं.दरअसल बुधवार को स्वास्थ्य विभाग का एक टीम रानीपुरा क्षेत्र में बीमार महिला के चेकअप के लिए पहुंची थी, तभी कुछ लोगों ने टीम पर पथराव कर दिया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, रानीपुरा क्षेत्र में मेडिकल डिपार्टमेंट की टीम टाट पट्टी बाखल में कोरोना वायरस की संदिग्ध बुजुर्ग महिला की स्क्रीनिंग के लिए गई थी. तभी लोगों ने मेडिकल टीम पर हमला बोल दिया. उन पर पत्थर बरसाए गए और उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर मारा गया. इस टीम में डॉक्टर,नर्स शामिल थे. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे लोगों की भीड़ मेडिकल टीम दौड़ा-दौड़ा कर पत्थरों और लाठी-डंडों से हमला कर रही है. और मेडिकल टीम जान बचाकर भागते हुए नजर आ रहे हैं.