जबरन नाबालिग से बनाया अवैध संबंध फिर वीडियो बनाकर महीनों करता रहा दुष्कर्म
~नाबालिग द्वारा शादी का दबाव देने पर वीडियो वायरल की देता था धमकी
~पीड़िता ने जमुई महिला थाना में कराया मामला दर्ज
जमुई:-जिले के चद्रमंडी थाना क्षेत्र के नोनियातरी गांव में एक नाबालिग लड़कीं से गांव के ही युवक द्वारा दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है।इतना ही नहीं हवश के शिकारी युवक ने नाबालिग को प्रेम जाल में फंसा कर शादी का झांसा देकर उसके साथ अवैध संबंध बनाया।और साथ ही अपने मोबाइल से आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिया।उसके बाद युवक वीडियो वायरल की धमकी देकर महीनों तक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करता रहा।मामला उस वक़्त सामने आया जब नाबालिग गर्भवती हो गई और युवक द्वारा उसका गर्भपात जसीडीह स्थित एक निजी क्लिनिक पर ले जाकर करवा दिया गया।गर्भपात करवाने के कुछ ही घंटों बाद नाबालिग की तबियत बिगड़ गई।तब परिजनों द्वारा पूछे जाने पर नाबालिग ने सारी कहानी अपने परिजनों को बताई।
*4महीने पूर्व घर में अकेला पा कर दुष्कर्म कर नाबालिग का बनाया था वीडियो
इधर पीड़िता के बयान पर जमुई महिला थाना में गांव के ही रिजवान अंसारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पीड़िता द्वारा दिये गये आवेदन में बताया गया है कि करीब 4 महीने पूर्व घर में अकेला पाकर उसके साथ आरोपित ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और फिर अपने मोबाइल से आपत्तिजनक तस्वीरें व वीडियो बना ली।बाद में तस्वीर वायरल कर देने की धमकी देकर हमेशा दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता रहा। इस बीच 11 दिसंबर को एक बार पुनः दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के दौरान अत्यधिक रक्तस्राव हुआ तो उसे जसीडीह ले जाया गया। जहां डॉक्टर द्वारा गर्भवती होने की जानकारी दी गई तो उसने जबरन गर्भपात करा दिया।और किसी को जानकारी नहीं देने की धमकी भी दी।
*पंचायत में नहीं आने के बाद पीड़िता ने कराई मामला दर्ज
पीड़िता की हालत जब गंभीर होने लगी तब नाबालिग ने पूरी घटना की जानकारी अपने माता पिता को दी।उसके बाद पीड़िता के परिजनों द्वारा आरोपी के परिजनों को घटना की जानकारी दी।बाद में पंचायत की भी कोशिश हुई लेकिन आरोपी और परिजन पंचायत में आने से इंकार कर दिया।तब जाकर वह महिला थाना जमुई पहुंचकर मामले की नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई।
*कहती हैं थानाध्यक्ष
इस संबंध में पुछे जाने पर महिला थानाध्यक्षा रिता कुमारी ने बताया कि एक नाबालिग द्वारा दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया है।प्रथम दृश्या यह एक प्रेम प्रसंग का मामला लगता है।लेकिन पीड़िता द्वारा दुष्कर्म कर वीडियो बनाने का मामला भी दर्ज कराया गया है।जाँच की जा रही है।आरोपी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है।जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।