#hindi​ news बरेली,सृजन वैलफेयर ने शैक्षिक रूप से गोद लिए बच्चों में शिक्षण सामग्री की वितरित|

बरेली| सृजन वैलफेयर सोसाइटी ने कुल 138 बच्चे शैक्षिक रूप से गोद लिए हुए हैं, जिनकी शिक्षा- दीक्षा का पूरा खर्च सोसाइटी द्वारा वहन किया जाता है|

सरकारी आदेश अनुसार चूंकि 2 तारीख से काफी स्कूल खुल गये हैं| इसीलिए बच्चों की शिक्षा की जितनी हानि हो चुकी है, उससे ज़्यादा न हो इसीलिए आज सोसाइटी ने भी स्कूल खोल दिया |अभी संख्या हालांकि कम है लेकिन फिर भी बच्चों में इतने दिन बाद स्कूल आने की खुशी अलग ही थी| जब बच्चों को जरूरतों की बात सोसाइटी के संज्ञान में आई, तभी पहले दिन ही जितने विद्यार्थी स्कूल आए, उन्हें सृजन वैलफेयर सोसाइटी ने शिक्षण सामग्री वितरित की| सृजन अध्यक्ष दीक्षा सक्सेना ने जानकारी दी कि इन सभी बच्चों में पढ़- लिखकर कुछ बड़ा बनने की ललक है और हमारी यही कोशिश है कि इन शिक्षा- दीक्षा में कोई कोर- कसर नहीं रहें| इन बच्चों की शिक्षा, फीस, स्टेशनरी, यूनिफॉर्म आदि सभी कुछ का इंतजाम सृजन वैलफेयर सोसाइटी ही वहन करती है| किसी को शिक्षित कर अपने पैरों पर खड़ा करना सबसे बड़ा पुन्य का काम है| इस अवसर पर अध्यक्ष दीक्षा सक्सेना, एकता सक्सेना, रेखा सक्सेना, प्रतिभा जौहरी आदि सोसाइटी पदाधिकारी उपस्थित रहीं|

 

लखनऊ से ब्यूरो चीफ़ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: