Haryana News-किसान अंदोलन को कुचलने की साजिश, सम्पत्ति क्षति पूर्ति कानून। सरदार हरमोहीन्द्र सिंह चट्ठा।
पुर्व वित्त मंत्री सरदार हरमोहीन्द्र सिंह चट्ठा ने कहा कि जो सरकार क्षति पूर्ति कानून लाई है वह किसानो को डराने के लिए है।क्योंकि सरकार नैतिकता खो चुकी है।
सिर्फ चण्डीगढ मे सरकार है, धरातल पर सरकार नही।जब सीएम और डिप्टी सीएम कही जनसभा नही कर सकते। जनता दिल से बीजेपी जेजेपी को नकार चुकी है।सिर्फ सचिवालय से और संख्याबल से सरकार है।जमीन पर नही।इस लिए इस तरह के फरमान जारी कर मुख्यमन्त्री जनता को डरा के शासन करना चाहते है।ये नही चलेगा।
एक समय था जब चौ भूपेन्द्र सिंह हुडा मुख्यमन्त्री थे,तब किसान, मजदूर व्यापारी और कर्मचारी खुशहाल थे,किसान की फसल का दाना दाना समर्थन मूल्य पर खरीदा जाता था।आज प्रदेश का हर वर्ग दुखी है और अंदोलनरत है।राकेश बुधवार,सुखबीर ग्रेवाल, व जसमेर भटेडी।
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !