अभी तक आपने ऐसे कई मामले सुने या पढ़े होंगे जिनमें शादी से पहले दूल्हा या तो भाग खड़ा हुआ या गायब हो गया. परिजन उसे खोजते रहे. मगर वह नहीं मिला. कुछ मामले ऐसे भी सामने आए हैं कि दूल्हा बारात से पहले ब्यूटी पार्लर गया. मगर वहां से प्रेमिका के साथ भाग खड़ा हुआ. मगर अब जो खबर हम आपको बताने जा रहे हैं, वह इससे उलट है.
दरअसल उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को सन्न कर दिया है. यहां शादी से पहले अपनी चाची के संग एक दुल्हन ब्यूटी पार्लर गई, लेकिन चाची अकेले ही घर वापस लौटी. बता दें कि दुल्हन वहां से अपने प्रेमी के संग भाग गई.
बारात लेकर तैयार खड़े दूल्हे और उसके परिजनों को जैसे ही ये बात पता चली, हड़कंप मच गया. अब दूल्हे ने पुलिस से दुल्हन को बरामद करने की गुहार लगाई है.
ब्यूटी पार्लर से ही प्रेमी संग हो गई फरार
दरअसल ये पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, यहां पुराने बेतवा घाट से बारात आनी थी. एक तरफ वर पक्ष बारात लेकर जाने की पूरी तैयारी में था, तो वहीं वधु पक्ष भी बारातियों के स्वागत के लिए अपनी तैयारी पुरी कर चुका था. इस दौरान परिजनों ने बेटी को सजने संवरने के लिए ब्यूटी पार्लर भेज दिया. अब सिर्फ बेटी के ब्यूटी पार्लर से दुल्हन बनकर आने का इंतजार था. बेटी के साथ उसकी चाची भी गईं थी.
चाची अकेली घर लौटी
थोड़ी देर बाद चाची ब्यूटी पार्लर से अकेली घर लौट आई तो सभी हैरान रह गए. फिर पता चला कि बेटी अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. ये पता चलते ही पूरे घर में अफरा तफरी मच गई. वधु के पिता सहित परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. आरोप है कि मोहल्ले का ही एक युवक उनकी बेटी को ब्यूटी पार्लर से अपने साथ ले गया है. जैसी ही ये सूचना वर पक्ष को दी गई, वहां भी सन्नाटा पसर गया.
बता दें कि रात भर दुल्हन के परिजन और वर पक्ष के लोग दुल्हन को खोजते रहे पर दुल्हन का कोई पता नहीं चल सका है. हमीरपुर थाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दुर्ग विजय सिंह ने बताया की दोनों पक्ष थाने आए थे रात भर पुलिस ने दुल्हन की तलाश की है. तहरीर मिलते ही FIR दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन
Like this:
Like Loading...