वडोदरा। गुजरात के वडोदरा में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) 24 हजार करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट कर 6 नए प्रोजेक्ट स्थापित करेगा।
जिसके उपरांत गुजरात रिफाइनरी स्वच्छ ऊर्जा के तहत देश का पहला हाइड्रोजन गैस प्रोडक्शन प्लांट शुरू करेगी। इतना ही नहीं, गुजरात में हाइड्रोजन संचालित बस भी सबसे पहले शुरू होगी। राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान की मौजूदगी में इसे लेकर गुजरात सरकार और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के बीच एमओयू साइन किया गया है।