बाबा रामदास महाविद्यालय प्रांगन में इफको आवला अधिकारी संघ के महामंत्री राम सिंह का भव्य बिदाई समारोह
बरेली (अशोक गुप्ता )- बरेली कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य व्यत्तियों ने राम सिंह के कार्यकाल पर प्रकाश डाला कार्यक्रम के संयोजक जिला पंचायत सदस्य डाक्टर राजेंद्र शाक्य ने कहा कि भाई राम सिंह ने अपने इस लंबे कार्यकाल में क्षेत्र के किसानो को इफको कि योजनाओं से जोड़ने में महती भूमिका निभाई है ।
सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से क्षेत्र कि जनता से गहरे जुड़े थे हम सभी क्षेत्रवासियों को अब उनकी कमी भुत खलेगी । इस अवसर पर बरेली जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष अजय मिश्रा ने कहा कि राम सिंह के श्रेष्ठ सामाजिक सरोकार सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले नवयुवको के लिए प्रेरणा हैं उन्होंने बताया कि रामसिंह रचनात्मक व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति है और आपको इवेंट मनेरमेंट में महारत हासिल है इफको में अनेक सृजनात्मक कार्यों का विचार आपकी रचनात्मकता कि ही देन है ।
इस अवसर पर जनसभा को सम्बोधित करते हुए रामसिंह ने कहा कि उनका क्षेत्र कि जनता से गहरा लगाव है मै यहाँ अपने सेवाकाल के अनेक सुखद अनुभव लेकर जा रहा हूँ । सेवानिबित्त होकर जीवन कि दूसरी पारी में प्रवेश एक प्रक्रिया का हिस्सा है लेकिन आंवला क्षेत्र के लोग मेरे दिल में बसते है इफको मेरा परिवार है मैं कहीं भी रहूँ हमारे दिल कभी एक दूसरे से दूर नहीं हो सकते |
इस अवसर पर महाविद्यालय के चेयरमैन संजय गुप्ता सर गंगाराम विद्यालय के प्रबंधक सरनाम सिंह बीडीसी सेंधा मदन लाल बीडीसी कुसारी अन्नू सिंह बीडीसी पड़री राजेंद्र मौर्या बीडीसी नगला दीप्ती लोधी , बीडीसी रुदुरपुर अनिल यादव बीडीसी करपिया जय लाल बी डी सी मोतीपुरा हरद्वारी बीडीसी खुली महेंद्र बीडीसी सेंधी धरमवीर बीडीसी गहरा श्यामपुर श्रीवास्तव जमुना प्रसाद बीडीसी बिहारीपुर बीडीसी सिरसा कमलेश बीडीसी चिंगारी पप्पू इफको के मुख्य प्रबंधक ख्याली दत्त जोशी प्रबंधक रमेश द्विवेदी , अमित त्रिपाठी अतुल मिश्र एन के राजपूत था क्षेत्र के मनोज सक्सेना सतेन्द्र अमित आनंद बाबु रामौतार ब्रजमोहन मंगली सोनू सिंह छत्रपति आदि उपस्तिथ रहे ।