यूपी पुलिस डिपार्टमेंट में हडकंप, ट्रेनी लड़कियां खुले में नहाने को मजबूर
देश में सबसे सुरक्षित राज्य का सबसे सुरक्षित जिला गोरखपुर में जो आज का हाल है उसको देखकर आपको शर्म आयेगी दरशल मामल पुलिस भर्ती में चयनित लड़कियां गोरखपुर ट्रेनिंग के लिये गई ट्रेनिंग देने वाले अधिकारियों की घटिया हरकतों को झेल ना पाई तो सड़क पर उतर आयी । संजय राय -रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर प्रभारी, 26 वी बटालियन PAC पर आरोप लगा रही हैं उन्होंने माँ बहन की गाली दी है । बाथरूम से ठीक बाहर कैमरा लगा है। असिस्टेंट कमांडेंट-संजय नाथ तिवारी जी हैं सेनानायक- आनंद कुमार पर भी गंभीर आरोप लग रहे हैं ।
बेसिक सुविधाओं के अभाव को लेकर महिला रिक्रूट्स का फूटा गुस्सा गोरखपुर के बिछिया स्थित PAC कैंपस में ट्रेनिंग ले रहीं सैकड़ों महिला पुलिस रिक्रूट्स आज सुबह से धरने पर बैठी हैं और जमकर हंगामा कर रही हैं। प्रशिक्षु रिक्रूट्स के गंभीर आरोप कैंपस में बिजली, पीने का पानी, नहाने व खाने की समुचित व्यवस्था नहीं लड़कियों का कहना है कि खुले में नहाने को मजबूर हैं गंदगी और अस्वच्छता के कारण कई लड़कियां बीमार पड़ रही हैं, लेकिन इलाज की सुविधा तक नहीं
“हम पुलिस में भर्ती हुए हैं, लेकिन जीने की बुनियादी सुविधाएं तक नहीं दी जा रही हैं” प्रदर्शन कर रही महिला रिक्रूट