Google ने Womens day पर नए अंदाज में Doodle बनाकर महिलाओं को किया सलाम
सर्च इंजन गूगल (Google) ने 14 स्लाइड के जरिए 14 भाषाओं में प्रेरणादायक और महिला सशक्तिकरण के कोट्स लिखे हैं.
हर साल की तरह इस साल भी 8 मार्च को पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है. इस दिन को नारी सशक्तीकरण और महिलाओं सम्मान के रूप में मनाते हैं. हम सबकी तरह गूगल भी इस दिन को बेहद खास अंदाज में मना रहा है. गूगल ने डूडल स्लाइड के जरिए महिलाओं के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया है.
सर्च इंजन गूगल (Google) ने 14 स्लाइड के जरिए 14 भाषाओं में प्रेरणादायक और महिला सशक्तिकरण के कोट्स लिखे हैं. इसे देखने को लिए आपको https://www.google.com/ पर जाना होगा. जब आप डूडल स्लाइड को क्लिक करेंगे तो आपको अलग-अलग भाषाओं में कोट्स दिखने लगेंगे.
खास बात ये है कि उन सभी कोट्स को महिलाओं ने भी लिखे हैं. उन कोट्स पर आप उनका नाम भी पढ़ सकेंगे. इसमें भारतीय मुक्केबाज मैरीकाम के नाम से भी एक कोट्स लिखा है. जिसमें उन्होंने लिखा है, यह मत समझिए कि आप कमजोर हैं, क्योंकि आप एक महिला हैं.’ वहीं स्लाइड के इन कोट्स को भी महिलाओं ने भी डिजाइन किया है.