वायदा भाव, जानिए लेटेस्ट रेट सोने के दाम में भारी इजाफा, 58000 के पार पहुंचा Gold-Price-Today

नई दिल्लीः फेड रिजर्व के पॉलिसी स्टेटमेंट के बाद वैश्विक स्तर पर सोने के दाम के नए उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद घरेलू वायदा बाजार में भी सोने एवं चांदी की कीमत में भारी इजाफा देखने को मिला. सोने में के दाम में जहां 1.20 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला. वहीं, MCX पर चांदी की कीमत में दो फीसदी से ज्यादा तेजी दर्ज की गई.

जानिए वायदा बाजार में सोने का भाव

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अप्रैल 2023 में डिलीवरी वाले सोने में 700 रुपये यानी 1.21 फीसदी के उछाल के साथ 58,585 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इससे पिछले सत्र में अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का रेट 57,885 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था.

जून 2023 में डिलीवरी वाले सोने में 738 रुपये यानी 1.27 फीसदी की तेजी के साथ 58,877 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इससे पिछले सत्र में जून कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का रेट 58,139 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था.

वायदा बाजार में एक किलोग्राम चांदी की कीमत 

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर मार्च 2023 में डिलीवरी वाली चांदी में 1559 रुपये यानी 0.23 फीसदी के उछाल के साथ 71,400 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इससे पिछले सत्र में मार्च कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 69,841 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी.

मई 2023 में डिलीवरी वाली चांदी में 1,618 रुपये यानी 2.28 फीसदी की तेजी के साथ 72,520 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इससे पिछले सत्र में मई कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 70,902 रुपये प्रति किलोग्राम पर रहा थी.

वैश्विक बाजार में सोने का भाव

कॉमेक्स पर अप्रैल 2023 में डिलीवरी वाले सोने में 1.29 फीसदी के उछाल के साथ 1,967.90 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार हो रहा था. स्पॉट मार्केट में सोने में 0.10 फीसदी की तेजी के साथ 1,952.56 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी.

चांदी की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर मार्च 2023 में डिलीवरी वाले सोने में 2.52 फीसदी के उछाल के साथ 24.21 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इसी तरह स्पॉट मार्केट में इसमें 0.41 फीसदी की तेजी के साथ 24.08 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी.

ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: