लगभग 75 साल से मेरठ का एक परिवार राष्ट्र की एक धरोहर को संभाले हुए है.
लगभग 75 साल से मेरठ का एक परिवार राष्ट्र की एक धरोहर को संभाले हुए है.
मेरठ के हस्तिनापुर के गुरु नागर के परिवार के पास 14 फीट चौड़ा और 9 फीट लंबा एक ऐसा तिरंगा है जिसको 23 नवंबर 1946 में कांग्रेस के एक अधिवेशन में मेरठ के विक्टोरिया पार्क में फहराया गया था
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !