Haryana News-किसान भारत के भाग्य निर्माता-मनदीप सिंह चट्ठा !
मोदी सरकार राज हठ छोड़ राष्ट्र धर्म निभाऐ किसानों की मांग जायज, तुरंत माने।
मनदीप सिंह चट्ठा जी आपने निजि आवास पर किसान अंदोलन में पर चर्चा करते हुए कहा कि किसान देश के भाग्य निर्माता है, उनकी मांगे जायज है, मोदी सरकार को राज हठ त्याग, राष्ट्र धर्म का पालन करते हुए, अपने किसानों की तीनों काले कानून वापिस की मांग मान और न्युनतम समर्थन मुल्य पर कानूनी गारंटी का कानून बना कर, मांग मान लेनी चाहिए। इसी में हम सब की भलाई है। इनके साथ जसमेर भटेडी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे। मनदीप ने कहा कि मेरा व मेरी पार्टी व किसान नेता चौधरी भूपेंदर सिंह हुडा जी का साफ कहना है कि जब तक किसानों की मांग नहीं मानी जाती और किसान अंदोलनरत है हम उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़े हैं। जसमेर भटेडी।
बरेली से मोहम्मद शीराज़ खान की रिपोर्ट !