फडणवीस ने उठाए कांग्रेस पर सवाल, कहा- ‘करीम लाला पर जवाब दें सोनिया, राहुल और प्रियंका’
मुंबई: शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत की तरफ से पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर दिए गए बयान पर अब विपक्ष कांग्रेस पर हमलावर हो गया है.
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस नेताओं से पूछा है कि इंदिरा जी जैसे शीर्ष नेताओं पर आरोप लगाने के बाद कांग्रेस चुप क्यों रहती है? फडणवीस ने कहा है कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को संजय के इन आरोपों और करीम लाला पर जवाब देना चाहिए.
देवेंद्र फडणवीस ने सवाल खड़े करते हुए कहा, ‘’क्या कांग्रेस को चुनाव जीतने के लिए अंडरवर्ल्ड से मदद लेनी चाहिए? क्या पुलिस आयुक्त अंडरवर्ल्ड की सहमति से योजना बना रहे थे?’’ उन्होंने कहा, ‘’मुंबई में कांग्रेस बम हमलावरों से कैसे निपटती है? सोनिया जी, राहुलजी, प्रियंका जी जवाब दें.’’