ईडी, बेंगलुरु ने अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी में जनता को धोखा देने से संबंधित के सी वीरेंद्र और अन्य के मामले में पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत 06.09.2025 को चल्लेकेरे में तलाशी ली।
ईडी, बेंगलुरु ने अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी में जनता को धोखा देने से संबंधित के सी वीरेंद्र और अन्य के मामले में पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत 06.09.2025 को चल्लेकेरे में तलाशी ली।
तलाशी के दौरान, 21.43 किलोग्राम वजन के 24 कैरेट सोने के बुलियन, 10.985 किलोग्राम वजन के सोने से लेपित चांदी के 11 ब्लॉक और लगभग 1 किलोग्राम सोने के आभूषण जब्त किए गए, जिनका मूल्य लगभग 24 करोड़ रुपये है। इस जब्ती पर विचार करने के बाद, इस मामले में अपराध से प्राप्त आय (पीओसी) की संचयी जब्ती आज तक 100 करोड़ रुपये से अधिक हो गई है।
ब्यूरो रिपोर्ट आल राइट्स मैगज़ीन
