Bareilly-DM का छापा ओपीडी में डॉक्टर मिले गायब गंदगी देखकर भड़के डीएम
बरेली जिलाधिकारी ने जिला अस्प्ताल और महिला अस्प्ताल में छापा मारा और गंदगी देख जताई नाराजगी सर्जिकल वार्ड में फटे गद्दे देखकर एड एसआईसी को दी चेतावनी जिलाधिकारी शिवानंद द्विवेदी ने आज जिला अस्पताल में प्रातः 8:00 बजे पहुंचकर इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया
वार्ड में गंदी चादरे और साफ सफाई ना देख कर ईएमओ डॉ शैलेश रंजन को चेतावनी दी और कहा कि वार्ड में साफ सफाई रखें जिलाधिकारी ने सर्जिकल वार्ड का निरीक्षण किया फटे देखकर ए डी एसआईसी डॉक्टर मेघ सिंह को चेतावनी दी और व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए ओपीडी में डॉक्टर को उनके चेंबर में ना देख कर नाराजगी जताई और समय पर आने के लिए जिलाधिकारी ने एडी एस आई सी डॉक्टर मेघ सिंह को निर्देश दिए उन्होंने अस्पताल में साफ-सफाई रखने डॉक्टर को समय पर आने और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए जिलाधिकारी ने महिला अस्पताल में भी छापा मारा वहां पर मेट्रन कार्यालय में उनको ना देख कर नाराजगी जताई ओपीडी में कोई डॉक्टर नहीं मिला केवल एक बार्ड आया सुशीला ही अपने कमरे में काम करती मिली जिलाधिकारी ने इस पर जवाब तलब करने का निर्देश दिया ।