जिलाधिकारी ने घाटकुसुंभा प्रखंड कार्यालय का किया निरीक्षण, लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी।
जिले में प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं सरकारी कार्यों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी शेखपुरा श्री शेखर आनंद ने आज दिनांक 28 जनवरी 2026 को घाटकुसुंभा प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रखंड कार्यालय के कार्यों की गहन समीक्षा की तथा विभिन्न अभिलेखों और रजिस्टरों की बारीकी से जांच की। उन्होंने योजना पंजी, कैशबुक पंजी, आगत-निर्गत पंजी, भंडार पंजी, फाइलें, क्षतिपूर्ति एवं चेक निर्गत पंजी का अवलोकन कर लाभुकों को दी जाने वाली राशि एवं भुगतान प्रक्रिया की पारदर्शिता की जांच की। लापरवाही पाए जाने पर संबंधित कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का सख्त निर्देश भी दिया।
जिलाधिकारी ने कार्यालय में इंटरनेट वायरिंग, शिकायत पेटी को सुव्यवस्थित करने का निर्देश दिया। अंचल कार्यालय घाटकुसुंभा में संचालित ऑनलाइन जमाबंदी, म्यूटेशन, परिमार्जन प्लस, किसान पंजीकरण जैसे कार्यों की समीक्षा करते हुए लंबित आवेदनों का समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित करने को कहा।
इस दौरान पंचायती राज विभाग के ऑपरेटर जैकी कुमार को प्रखंड विकास पदाधिकारी, घाटकुसुंभा के स्तर से पहचान पत्र (आईडी कार्ड) निर्गत करने का निर्देश दिया गया। साथ ही शिकायत पेटी, सूचना पट्ट, प्रशिक्षण केंद्र एवं आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था को सुसज्जित और व्यवस्थित करने पर भी जोर दिया गया।
जिला पदाधिकारी ने सभी अभिलेखों को अद्यतन रखने के सख्त निर्देश देते हुए स्पष्ट कहा कि सरकारी कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बायोमेट्रिक हाजिरी की जांच के दौरान सभी कर्मियों को समय पर कार्यालय उपस्थित रहने की हिदायत दी गई, ताकि आम जनता को अनावश्यक परेशानी न हो।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सहित प्रखंड एवं अंचल स्तर के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: सोनू कुमार पत्रकार,
बिहार,
गोपाल चन्द्र अग्रवाल,
सीनियर एडिटर (आल राइट्स मैगज़ीन )
