अर्थव्यवस्था बचाने को डिजिटल प्लेटफार्म की मज़बूती ज़रूरी !

वर्तमान समय में पूरा देश कोरोना आपदा के कठिन दौर से गुज़र रहा है ।देश के आधे से अधिक राज्यों मे लाकडाउन लगा हुआ है।जिसके कारण रोजगार और कामधंधा चौपट हो गया है इन हालातों में जीवन और आजीविका दोनों को बचाने की कठिन चुनौती देश के सामने हैं । ऐसे में वर्क फ्रॉम होम के ढांचे को मजबूत कर ही हम अर्थव्यवस्था को गिरने से बचा सकते हैं। वर्तमान समय में हम डिजिटल इंडिया में रह रहे हैं। डिजिटल प्लेटफार्म में लोगों की रुचि तेजी से बढ़ रही हैं। ऑनलाइन खरददारी , ऑनलाइन लेन देन , ऑनलाइन एडवर्टाइजमेंट , ऑनलाइन वर्कशॉप , वर्चुअल मीटिंग्स, गूगल मीट, ज़ूम मीट , फेसबुक मोड,का चलन बहुत तेजी से बढ़ रहा है । देश की आधे से अधिक बिजनेस आउटसोर्सिंग के माध्यम से ही चल रही है । देश में हजारों बी .पी .ओ चल रहे हैं जिनमें लाखों नौजवान काम कर रहे हैं । कोरोना की आपदा आपदा में वर्क फ्रॉम होम ऑनलाइन पढ़ाई वर्चुअल मीटिंग बहुत कारगर सिद्ध हो रही है। वर्क फ्रॉम होम एम्पलॉइज और कंपनी दोनों के लिए लाभकर सिद्ध हो रहा है ।

सूत्र बताते है कि वर्क फ्रॉम होम सिस्टम से एम्पलॉइज की काम करने की क्षमता बढ़ी है उसके कन्वेंस के खर्चे और ऑफिस आने – जाने में लगने वाले समय दोनों की बचत हो रही है । घर म रहने से वह कोरॉना के संक्रमण की चिंता से भी मुक्त है इसलिए वह खूब मन लगा कर काम करता है । इससे कंपनियों का बिजनेस भी बड़ रहा है । मल्टीनेशनल कंपनियों की तर्ज पर ही सरकारी कार्यालयों में भी वर्क फ्रॉम होम का चलन बढ़ रहा है । देश की शिक्षा व्यवस्था तो कारोना काल में पूरी तरह ऑनलाइन के सहारे ही चल रही है । ऑनलाइन क्लासेस , ऑनलाइन टेस्ट , ऑनलाइन कॉम्पटीशन एवम् ऑनलाइन एग्जाम स्टूडेंट्स की पहली पसंद बनते जा रहे है । वर्क फ्रॉम होम , ऑनलाइन पेमेंट , ऑनलाइन खरीददारी एवम् ऑनलाइन बिजनेस का लाभ सभी लोगो को कोल सके इसके लिए डिजिटल प्लेटफार्म को और मजबूत और कारगर बनाने की जरूरत है । देश की आई. आई. टी. इसके लिए प्रयास भी करने शुरू कर दिए है । कॉरोना की यह आपदा कब तक चलेगी इसके बारे में अभी कुछ निश्चित नहीं इसलिए लोगो की आजीविका बचाने और अर्थव्यवस्था को धाराशाही होने से बचाने के लिए वर्क फ्रॉम होम का द ढांचा मजबूत करना होगा। सुरेश बाबू मिश्रा राजेन्द्र नगर बरेली ।

 

 

बरेली से निर्भय सक्सेना की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: