श्रद्धा हॉस्पिटल की नर्स के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी धीरज यादव पहुंचा हवालात के पीछे
लखनऊ । लखनऊ के काकोरी थाना के अंर्तगत अंधे की चौकी के निकट श्रद्धा हॉस्पिटल में नर्सिंग के पद पर कार्य कर रही युवती को वही के स्टाफ ने उसके साथ बलात्कार किया।
युवती ने बताया कि वो श्रद्धा हॉस्पिटल में नर्सिंग के पद पर कार्य करती थी । उसी हॉस्पिटल में धीरज यादव जो कि युवती के अनुसार डॉक्टर के पद पर कार्यरत है उसने युवती की हॉस्पिटल में नाइट ड्यूटी लगा दी । नाईट ड्यूटी के दौरान डॉ धीरज यादव ने युवती को अपने घर पर भाभी के इंजेक्शन लगाने के बहाने ले गया । जहां युवती ने कमरे में जाकर देखा तो कमरे में भाभी नहीं थी, तो उससे बोला यहां तो कोई है नहीं, पीछे से डॉक्टर धीरज यादव ने कमरा बंद कर युवती से हैवानियत शुरू कर दी। हैवानियत करने के बाद डॉ धीरज यादव ने श्रद्धा हॉस्पिटल में काम करने वाली लड़की दीक्षा से उस युवती को कन्नौज भेज दिया और बोला जाओ इस मामले को मैनेज करो। मगर युवती नही मानी और पूरा मामला अपने परिवार वालों को बताया। इस मामले का पता होने के बाद परिजन काकोरी थाने पहुंचे जहाँ उन्होंने अपनी आपबीती पुलिस थाने पर थाना प्रभारी को सुनाई जिसके बाद युवक की धड़ पकड़ चालू की गई जिसके बाद मुखबिर की सूचना के बाद युवक को लखनऊ के दुबग्गा चौराहे से गिरफ्तार कर लिया गया है। *मगर एक सवालिया निशान* युवती के साथ हुई हैवानियत के बाद और उसके द्वारा दिये गए बयान में बाद भी सिर्फ युवक की ही गिरफ्तारी की गई है जब कि युवती के बयान में हॉस्पिटल के स्टाफ के अन्य लोगो ने भी डॉक्टर का साथ देते हुए इस घिनोनी हरकत को छुपाया और उस युवती का जीवन बर्बाद होने दिया और किसी ने भी पुलिस को सूचना नही दिया । तो क्या उस हॉस्पिटल के अन्य कर्मचारियों के ऊपर किसी भी तरह का कोई भी कार्यवाही क्यो नही की गई, आखिर इसका क्या कारण है
लखनऊ से ब्यूरो चीफ़ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !